प्यार-रोमांस के साथ करें संयम का पालन, ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी’ का रखें ध्यान


नई दिल्ली. जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कहर बन कर फैल रहा है.  21 दिनों के लॉकडाउन के बीच अब घर में ही रहना है. कई बार आपके मन में सवाल उठता होगा कि संक्रमण के इस समय में सेक्स करना सही है? साथ ही ये भी सवाल मन में आता होगा कहीं सेक्स करने से कोरोना वायरस तो नहीं हो जाएगा? आइए हम बताते हैं कि इस समय में डॉक्टरों की क्या सलाह है…

क्या कहते हैं भारत  के डॉक्टर?
दिल्ली के बीएल कपूर हॉस्पिटल में सेक्स विभाग प्रमख डॉक्टर आदित्य प्रधान का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हर उस व्यक्ति को सेक्स से दूरी बना कर रखनी चाहिए जो अभी भी काम पर जा रहे हैं. इसके अलावा अगर आप घर में ही हैं तो भी आपको इस बात का ध्यान रखें कि आप या आपके पार्टनर में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हो. ये फैलने वाली बीमारी है और ऐसे समय में अगर जरा भी शक है तो सेक्स करने से बचना ही सही कदम है.

इटली, फ्रांस और स्पेन में भी एडवायजरी
जानकारों का कहना है कि इटली, फ्रांस और स्पेन सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि संक्रमण के इस घड़ी में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें. साथ ही मेल-मुलाकात के लिए भी हाथ मिलाने, गले मिलने या किस करने से मना किया जा रहा है.

इंग्लैंड में क्लेवेलैंड अस्पताल के इंफेक्शस डिजिज के प्रमुख डॉ. क्रिस्टीन एंग्लूंड का कहना है कि अभी तक शरीरिक संबंध से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी यूरोप में सभी डॉक्टर इस वक्त सेक्स से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.

बताते चलें कि अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 5.97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस जानलेवा वायरस से 27,364 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!