August 22, 2020
प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़, ना सामाजिक दूरी ना ही मास्क लगा रहे लोग
सूरजपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के प्रतापपुर नगर पंचायत और उससे लगे ग्रामो में कलेक्टर सूरजपुर ने बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए 18 अगस्त से 24 अगस्त तक टोटल लॉक डाउन किया गया है जिसमे नियमानुसार ही दुकानों को खोलना बंद करना है । जिसमे सामाजिक दूरी का पालन करना है । सभी को मास्क लगा के रखना है। लेकिन प्रतापपुर में ऐसा देखने को नही मिल रहा है कल के सप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ देखी गई जिसमें ना तो किसे ने सामाजिक दूरी का पालन किया न ही किसी ने मास्क लगाया है। भारी भीड़ के कारण प्रसाशन का भी कोई दिशा निर्देश नही देखने को मिल रहा है । नाही प्रशासन के द्वारा किसी पर कोई कर्यवाही की गई।
कोरोना को तो नही दे रहे आमंत्रण
प्रतापपुर में अब तक 7 एक्टिव मरीज मिल चुके हैं जिसमे शासन के तरफ से 3 कण्टेन्मेंट जोन बनाये गए हैं जिसमे किसी को आना जाना पूर्णता प्रतिबंधित है पर यंहा ऐसे देखने को नही मिल रहा है । कल के सप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ देखी गई जिसमें न तो किसी ने मास्क लगाया था नही किसी ने सामाजिक दूरी का पालन किया और था जबकि इसी बाजार के कुछ दूरी में कोरोना के 4 पेसेंट पाए गए हैं। यंहा न तो शासन के किसी भी दिशा निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है। यंहा के दुकानदार भी अपने मन मर्जी से दुकानों को खोलते बंद करते हैं। जिससे बाजार में भारी भीड़ दिखाई देती है । जो कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे हैं।