प्रत्येक मजदूर के साथ छग सरकार खड़ी है ,उनकी घर वापसी मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति का प्रतीक है : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर.1208 प्रवासी श्रमिको को लेकर गुजरात से पहली ट्रैन आज सुबह बिलासपुर पहुंची ,जिसमे दुर्ग,मुंगेली,चाम्पा जांजगीर जिले के भी श्रमिक,कामगार  थे ।जबकि तखतपुर के 89,कोटा के 17,मस्तूरी के 728,शहर के 19 ,आदि ।श्रमिको को उनके गन्तव्य स्थल भेजने के लिए जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से लगा रहा , कांन्ग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लगभग 50 दिनों से छत्तीसगढ़ के श्रमिक अलग अलग प्रान्तों में कोविड 19 के कारण फंसे हुए थे,जो आर्थिक तंगी केसाथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी ,परेशानियों से ग्रसित थे ,घर वाले अनिश्चितता की स्थिति में थे कि उनके परिजन घर वापस  आ पाएंगे कि नही ? ,किन्तु लॉक डाउन 3.0  में  ढील की घोषणा होने पर भूपेश सरकार ने त्वरित कार्यवाही की ,28 ट्रेनों को बुक किया गया ,साथ ही 6 आई ए एस अधिकारियो को प्रान्त वाइज प्रभार देकर श्रमिको को लाना सुनिश्चित किया गया ।  कांन्ग्रेस ने कहा कि भूपेश सरकार की जागरूकता ,ने आज पूरे देश मे छत्तीसगढ़ ही ऐसा प्रदेश है जहाँ कोरोना से जन–धन की हानि नही हुई,जो पॉजिटिव निकले उन में से अधिकांश मरीज ठीक होकर घर चले गए,इस महामारी में सरकार जनता  के साथ खड़ी है,सरकार ने धान के समर्थन मूल्य और सब्जी तरकारी के लिए बाजार उपलब्ध कराकर ग्रामीण जन जीवन को आर्थिक मजबूती दी ,साथ ही दो माह का राशन दिया गयाऔर तीसरे माह का राशन वितरण किया जा रहा है,मनरेगा में काम शुरू कर आर्थिक तंगी से भी बचा लिया ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनता के लिए प्रतिबद्धता ,दूरदर्शिता और छत्तीसगढ़िया भाव  के अनुरूप काम और सोच से सम्भव हो रहा है ।

One Comment

Leave a Reply to Sudesh Ram Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!