प्रदेश अध्यक्ष ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
बिलासपुर. प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने 24 जून को मरवाही से वापसी में कोटमी स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर उनके बलिदान दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रानी दुर्गावती के अदम्य साहस,शौर्यवीर भारतीय इतिहास में अमिट है, देश बहुत ही कम महिलाओं ने इतिहास बदलने का प्रयास किया है उनमें से एक है रानी दुर्गावती। देश की रक्षा के लिए मुगल शासक के सामने घुटने नहीं टेके और देश के लिए बलिदान हो गई। ऐसे महान वीरांगना को शत शत नमन, विनम्र श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला, महामंत्री रवि घोष, मनीष श्रीवास्तव, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारयाणराय उपस्थित थे ।