May 11, 2024

भाजयुमो  ने सनातन के अपमान पर उदयनिधि का फूका पूतला,कांग्रेस का किया विरोध

बिलासपुर. सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयनिधि के विवावदित बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुराना बस स्टैंड डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में उदयनिधी ओर कांग्रेस का पूतला फूंक प्रशासन को ज्ञापन दिया
इस घटनाक्रम में भाजपा ने कांग्रेस के सहयोगी गठबंधन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे के विवादित बोल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी निशाने पर लिया है बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन विरोधी मानसिकता वाली पार्टी रही है और यही कारण है कि अपने घटक दल स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर चुप्पी साध रखी है लिहाजा प्रदेश भर के बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक जिला मुख्यालयों में आज प्रदर्शन कर सनातन विरोधी एजेंडा के विरोध मे अपनी प्रतिक्रिया दी
इस तारतम्य में बिलासपुर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में जिले भर के युवामोर्चा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपनी विरोध दर्ज कराते हुए उदयनिधि ओर कांग्रेस पार्टी का सरेराह पुतला दहन किया विरोध ज्ञापित करते हुए निखिल केशरवानी कहा कि भूपेश बघेल जी बताएं कि स्टालिन के बेटे द्वारा दिया गया बयान सनातन विरोधी है या नहीं क्या ऐसे विवादित बयान के बाद भी कांग्रेस का गठबंधन का हिस्सा बने रहना उचित है क्या कांग्रेस ऐसे बयानों का समर्थन करती है बात बात पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने वाले भूपेश जी क्या  उदयनिधि के इस विवादित बोल को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे क्या उन्हे इस घमंडिया गठबंधन से अलग होने के लिए दबाव बनाएंगे मुख्यमंत्री जी को अपना रुख छत्तीसगढ़ की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए।
इस अवसर पर दीपक सिंह धनंजय गोस्वामी रोशन सिंह ओमकार पटेल इंशु गुप्ता आशीष तिवारी महर्षि बाजपेई मोनू रजक मुकेश राव नितिन छाबड़ा वैभव गुप्ता अंकित पाल ज्ञानेंद्र कश्यप ऋषभ चतुर्वेदी विष्णु साहू विवेक ताम्रकार राहुल सिंह देवेश खत्री आदर्श टीटे अंचल दुबे साहिल कश्यप गोल्डी विश्वकर्मा अमित सिंह यश गौरहा संस्कार सोनी करण पांडे तनुज बोहरा मोहित पटेल आशीष यादव भुवनेश्वर राते उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जब एक शिक्षक अपनी कक्षा में लगातार जाता है तभी एक चंद्रयान अपनी कक्षा में पहुंच पाता है  : अजय श्रीवास्तव 
Next post कटनी-अनूपपुर तीसरी लाइन के अंतर्गत किया जा रहा है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
error: Content is protected !!