प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लीं सभा
बिलासपुर. बुधवार को मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ग्राम पंचायत टंगियामार में चुनावी नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुँचाया। और उन्होंने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने के साथ ही पूरे क्षेत्र में 332 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मरवाही क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठाया है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा, के के ध्रुव को भारी बहुमत से विजयी बनायें। टंगियामार कि इस नुक्कड सभा में बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने टंगियामार के अलावा ग्राम पंचायत पतगवां , झाबर , नयागांव , बारीउमराव ,गाजन, कंचनडीह , पंडरिया तथा अमारू में चुनावी नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता को सरकार और उनके अधिकार को लेकर जागरूक किया।सभा के दौरन पीसीसी अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 2 घंटे के अंदर ही किसानों का लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया।
साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही को विकसित जिला बनाने के लिए 332 करोड़ रुपये की सौगात दी गई। ताकि गौरेला पेंड्रा और मरवाही क्षेत्र के छोटे छोटे गाँवों की बिगडी हुई व्यवस्था को सुधार सकें।तथा बिजली , रोड़ ,नाली पानी की व्यवस्था सही हो सके ।श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पहली सरकार है प्रदेश की जिसने गोबर खरीदी का कार्यक्रम शुरू किया।वही ढाई हजार रुपए की दर से धान खरीदी की।उसके पहले 15 साल के शासनकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी गरीबों और मजदूरों की आंखों में धूल झोंकती रही। जो काम भाजपा 15 सालो में नही कर पाई उसे मुख्यमंत्री भपेश बघेल की सरकार ने चंद दिनों में ही कर दिखाया । श्री मरकाम ने आगे कहा कि आज मरवाही जिला बना, ये कांग्रेस सरकार की देन है। जब जिला नही बना था तब मरवाही, गौरेला, पेंड्रा की जनता को अपना काम कराने के लिए पूरे दिन के लिए बिलासपुर जाना होता था।लेकिन आज जब मरवाही जिला बन गया तो लोगों को भारी सुविधा हो गई और मरवाही के अब लोग कभी भी जिला मुख्यालय में आना जाना कर सकते है।
मोहन मरकाम के हाथों दो दर्जन नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
नामांकन रद्द होने के बाद जोगी कांग्रेस को झटका पर झटका लगने का दौर जारी है। एक दिन पहले अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में न्याय यात्रा का एलान किया। कार्यकर्ताओं से मरवाही की जनता से न्याय की अपील करने को कहा। लेकिन दूसरे ही दिन जोगी की बैठक में शामिल दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने श्री मोहन मरकाम के हाथों कांग्रेस में प्रवेश कर जोगी को गहरा झटका दिया है। जोगी समर्थकों के कांग्रेश प्रवेश पर पीसीसी प्रमुख ने कहा कि मात्र 20 महीने में कांग्रेस की सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। लोग तेजी के साथ नकली को छोड़कर असली आदिवासी वाली पार्टी के साथ हो रहे हैं।
बुधवार की सुबह मरवाही ब्लाक क्षेत्र के जोगी कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक नेता और कार्यकर्ता मोहन मरकाम से मिलकर कांग्रेस में प्रवेश किया। सुबह अपने कैम्प के सामने जोगी कांग्रेस नेताओं को देखते ही मरकान ने सबसे पहले स्वागत किया। सभी की बातों को गौर सुना। इसके बाद पीसीसी प्रमुख ने सभी 24 जोगी कांग्रेस नेताओं को शपथ के साथ प्राथमिक सदस्य बनाया। इस दौरान मरकाम ने जोगी कांग्रेस नेताओं के गर्दन में पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया। कांग्रेस में प्रवेश करने वाले जोगी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिनेश लहरे , निखिल रॉय ,निकित रॉय ,मयंक द्विवेदी ,अमन रजक ,संश्कार राय ,अभिषेक रॉय ,प्रवीण जायसवाल ,विजय राय ,पवन यादव ,लक्की शर्मा ,श्यामू प्रधान ,मदन यादव ,मंगल पेन्द्रों ,कमल लहरे ,गोही लाल यादव ,जीवन यादव ,संतोष पेन्द्रों ,मयनकु ,भीकम पेन्द्रों ,फूलचंद पेन्द्रों ,देवेंद्र टेकाम ,विकाश रॉय ,आदित्य तिवारी ,उत्तम ,नीलेश प्रजापति का दिल से स्वागत किया। साथ ही पार्टी के विकास कार्यों में हाथ बंटाने की अपील भी की।