प्रभारी कलेक्टर ने दृष्टिबाधित छात्रों को वितरित किया स्मार्टफोन


बिलासपुर. प्रभारी कलेक्टर श्रीमती नुपूर राषि पन्ना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस ने आज स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगला में तीन दृष्टिबाधित छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत जिले के चिन्हांकित दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल पुस्तक उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवीन तकनीक से भी अध्ययन की सुविधा दी जा रही हैं। राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के जिला परियोजना कार्यालय द्वारा स्मार्टफोन के माध्यम से सुगम पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन बच्चों को उच्च गुणवत्ता का स्मार्टफोन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण के चलते जिन बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण नहीं किया गया था। उन्हें आज स्मार्टफोन वितरित किया गया। इन बच्चों में कुमारी दिव्या खाण्डे, जागेश्वर कुमार एवं सतीश कुमार शामिल है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रामदत्त गौरहा, ए.पी.सी. समग्र शिक्षा रामेश्वर जयसवाल, सहायक संचालक संदीप चोपड़े एवं पी. दासरथी सहित शिक्षक मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!