May 9, 2024

खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर कैंसर जागरूकता दो दिवसीय कार्यक्रम

बिलासपुर.  लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, शक्ति फाउंडेशन बिलासपुर व लियों क्लब बिलासपुर कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान में 11 व 12 अगस्त को खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर बचपन कैंसर जागरूकता दो दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। 11 अगस्त 2023 को डॉ. इंसाफ़ खान प्राणदायनी अस्पताल, शांति नगर, बिलासपुर में बताया कि बच्चों में ब्लड कैंसर ज्यादा देखा जा सकता है। बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी हैं कि वे अपने बच्चों के गतिविधियों का ध्यान रखें।ताकि बच्चों का जल्द से जल्द सही इलाज हो सके। 12 अगस्त 2023 को डॉ. मनोज चंद्राकर, चंद्राकर चिल्ड्रन अस्पताल में बताया कि बच्चों में सबसे ज्यादा ल्यूकेमिया कैंसर होता है। बच्चों को तेज बुखार, हाथ-पांव में दर्द उल्टी आना आदि लक्षण हो सकता है डॉ. चंद्राकर ने समय से यदि बीमारी का पता चल जाए तो इलाज संभव है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष आमंत्रण पर आएं रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह सलूजा, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी. के. शर्मा, लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ. के. के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, उपाध्यक्ष लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन उत्तम उपाध्याय, लायन डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. इंसाफ़ खान(पीडियाट्रिक्स), हितेंद्र बरेठ, उमेश बरेठ, हेमंत बरेठ, शिव बरेठ, देव कुर्रे, महेंद्र रजक, कृपाल साहू की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 
Next post सीमा में तैनात सैनिक भाइयों के लिए लारेल्स फाउंडेशन ने भेजा रक्षासूत्र
error: Content is protected !!