प्रभारी मंत्री जयसिंह ने ली मरवाही विस के सेक्टर प्रभारियों की ली बैठक
बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी डॉ.केके ध्रुव को प्रचंड मतों से विजयी दिलाने के अभियान में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले के समस्त सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में गिरीश देवांगन, राजेश तिवारी, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा बिलासपुर शहर कांग्रेस महामंत्री देवेंद्र सिंह समेत कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रमुख कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में जयसिंह अग्रवाल, गिरीश देवांगन तथा राजेश तिवारी, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सेक्टर प्रभारियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें काम करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।