May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएसआर शाखा का कार्य देखेंगे :  कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा जारी आदेशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस. अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सीएसआर शाखा के अपर कलेक्टर का कार्य भी देखेंगे। पूर्व में यह कार्य अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना को आबंटित किया गया था। उनके दुर्ग स्थानांतरण के फलस्वरूप श्री हैरिश एस. को यह दायित्व सौंपा गया है।

ग्राम पंचायत मनपहरी में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित :  जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत मनपहरी में 25 जून 2021 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के प्रभावशील प्रोटोकाल को देखते हुए आगामी आदेश पर्यन्त स्थागित कर दी गई है।

बिलासपुर जिले में अब तक 73.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 73.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 71.5 मि.मी., बिल्हा में 69.3 मि.मी., मस्तूरी में 54.2 मि.मी., तखतपुर में 93.3 मि.मी., कोटा तहसील में 78.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री जल-जीवन मिशन अंतर्गत 2611.21 लाख रूपये के 77 सोलर नलजल योजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास 22 जून को
Next post केंद्र सरकार का कोरोना से मृत लोगों के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार : कांग्रेस
error: Content is protected !!