May 13, 2024

मुख्यमंत्री जल-जीवन मिशन अंतर्गत 2611.21 लाख रूपये के 77 सोलर नलजल योजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास 22 जून को

File Photo

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले में जल-जीवन मिशन अंतर्गत 26 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक के लागत के 77 सोलर नलजल योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास 22 जून 2021 को दोपहर 12 बजे करेंगे।  इस अवसर पर मंथन सभाकक्ष में जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन डाॅ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले के बिल्हा, मस्तूरी, कोटा एवं तखतपुर के 46 गांवों में 77 सोलर नलजल योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। स्वीकृत योजनाओं में विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम बेलपान में 57.82 लाख, ग्राम बेलगुण्डी में 75.72 लाख, ग्राम कुंवा में 92.91 लाख, ग्राम चिचिरदा में 80.85 लाख, ग्राम हांफा में 74.88 लाख, ग्राम लाखासार में 101.43 लाख, ग्राम अमसेना में 78.10 लाख, ग्राम गनियारी में 107.45 लाख, ग्राम जरौंधा में 72.57 लाख, ग्राम भाड़म में 91.45 लाख, ग्राम चोरभट्ठीकला में 139.81 लाख, ग्राम सकर्रा में 108.72 लाख, ग्राम सागर में 124.28 लाख, ग्राम मोछ में 122.89 लाख, ग्राम गिरधौना में 107.96 लाख, ग्राम बोड़सरा में 45.68 लाख की लागत से सोलर नलजल योजना स्थापित की जायेगी।

इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम कुरूवार में 78.90 लाख, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम कोनी में 114.91 लाख, ग्राम खाण्डा में 96.08 लाख, ग्राम सुकुलकारी में 113.35 लाख, ग्राम बिनौरी में 89.90 लाख, ग्राम जूनवानी में 77.39 लाख, ग्राम बुढ़ीखार में 82.49 लाख, ग्राम दर्रीघाट में 86.03 लाख, ग्राम राॅक में 144.27 लाख, ग्राम पंधी में 155.38 लाख, नरगोड़ा में 122.71 लाख, ग्राम धौराभाठा में 134.38 लाख, ग्राम नवागांव म. में 72.54 लाख, ग्राम डोंड़की में 60.92 लाख, ग्राम धनियां में 103.31 लाख, ग्राम जांजी में 184.34 लाख, ग्राम ईटवा में 82.69 लाख, ग्राम कर्रा में 117.88 लाख, ग्राम पतईडीह में 70.69 लाख, ग्राम झलमला में 60.10 लाख, ग्राम जलसों में 85.40 लाख, ग्राम बसंतपुर में 84.90 लाख, ग्राम बकरकुदा में 75.13 लाख, ग्राम मझखण्डा में 85.53 लाख, ग्राम हरदीडीह में 91.15 लाख, ग्राम भनेसर में 128.55 लाख, ग्राम पेण्ड्री में 47.25 लाख, ग्राम भरारी में 49.88 लाख, विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कड़ार में 99.12 लाख और ग्राम धौंराभाठा में 98.35 लाख की लागत से सोलर नलजल योजनाएं स्थापित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया योगाभ्यास
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…
error: Content is protected !!