प्लास्टिक मुक्त बिलासपुर बनाने के लिए गांधी चौक से डीपी कॉलेज तक छात्रों ने रैली निकाली

बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिलासपुर बनाने के निश्चय के साथ बृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती को विश्वविद्यालय द्वारा गांधी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। शिक्षण विभाग के मानव श्रृंखला निर्माण को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.जीडी शर्मा तथा कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया इस प्रकार छात्र छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही नहीं अपितु बाहर भी पूरे शहर को जागरूक कर स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। कार्यक्रम के संयोजक तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गौरव साहू ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मानव श्रृंखला को नो पॉलिथीन विषय आधारित रखा गया था जिसे छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित लगभग 100 अलग-अलग पोस्टर के माध्यम से आम जनों को प्लास्टिक के उपयोग के प्रति जागरूक करने की पहल की, विश्वविद्यालय परिसर को पहले ही पॉलिथीन मुक्त परिसर घोषित किया जा चुका है अब अपने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाना ही उद्देश्य है। कार्यक्रम में शामिल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीडी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटक रैली तथा अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से परिसर व शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विभिन्न आयोजन समय-समय पर किए जा रहे हैं। इस  आयोजन में सभी विभागों से आए लगभग 250 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने गांधी चौक से लेकर डीपी विप्र महाविद्यालय तक वृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कुलपति प्रो. जी डी शर्मा ,हिमाचल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ,छात्र अधिष्ठाता प्रो एसएस होता मनोज सिन्हा ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू प्रोफेसर सुमोना भट्टाचार्य प्रोफेसर पुष्पेश कश्यप मनोज मींस, वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर धनकर  तथा  सूरज सिंह ,प्रकाश पटेल ,अभिलाष शर्मा,अमन नामदेव,आशीष कुमार तथा बड़ी संख्या में फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!