April 27, 2020
फसल एवं जान-माल की क्षति का किया जा रहा है आकलन
बलरामपुर / वाड्रफनगर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एसडीएम वाड्रफनगर के मार्गदर्शन व तहसीलदार वाड्रफनगर के नेतृत्व में वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र में हुए अचानक ओलावृष्टि से हुई किसानों व ग्रामीणों की क्षति का आकलन पटवारियों के द्वारा किया जा रहा है किसानों के फसल क्षति की त्वरित आकलन किए जाने से जहां किसानों में उम्मीद की किरण मुआवजा राशि को लेकर जगी है वही प्रशासन की इस पहल से लोगों में सरकार के प्रति निश्चित रूप से विश्वास बढ़ा है आसमानी कहर से हजारों किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं वही कई ग्रामीणों के घरों के छप्पर उड़ जाने से बेघर सा हो गए हैं इस कड़ी में रूपपुर पटवारी सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा किसानों के फसल का आकलन किया जा रहा था उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज लगभग 20 किसानों का आकलन किया गया है एवं छाती पूर्ति प्रकरण तैयार कर तहसील कार्यालय में जमा की जाएगी इस संबंध में वाड्रफनगर तहसीलदार रामराज सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों को प्रति हेक्टेयर रुपए Rs 6800 फसल छति एवं कच्चे मकानों पर बत्तीस सौ रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है.