फिर से सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे कल्‍याण सिंह, आज लखनऊ में लेंगे बीजेपी की सदस्‍यता

लखनऊ. राजस्‍थान के पूर्व राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह (Kalyan singh) फिर से सक्रिय राजनीति में लौट रहे हैं. इसके लिए वह आज लखनऊ में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे. इसके लिए वह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं. बता दें कि कलराज मिश्र को राजस्‍थान का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने के बाद कल्‍याण सिंह पद से रविवार को मुक्‍त हो गए. उन्‍हें राजस्‍थान के राजभवन में विदाई पार्टी दी गई. कलराज मिश्र आज राजस्‍थान के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.

राजभवन में विदाई पार्टी के दौरान कल्याण सिंह भावुक हो गए और उन्‍होंने बीते 5 साल में उनकी ओर से हुई किसी भी गलती के लिए माफी भी मांगी. इसे सुनकर राजभवन के कर्मचारी भी भावुक हो गए. सोमवार को कल्याण सिंह लखनऊ पहुंचेंगे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!