फुटओवर ब्रिज के तीसरे गर्डर को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर स्टेशन के नागपुर छोर में स्टेशन के दोनों तरफ सीधा आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 205 मीटर लंबी तथा 2.5 मीटर चौड़ी एंड टू एंड (Through)फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूरा करने हेतु इसमें गर्डर स्थापित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। दो गर्डर को सफलतापूर्वक स्थापित किया जा चुका है। इसी कड़ी में फुटओवर ब्रिज के तीसरे गर्डर को स्थापित करने हेतु ब्लॉक लिया गया। इस दौरान अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुये इस 25.2 मीटर लंबे व 30 टन वजनी गर्डर को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक स्थापित किया गया। गर्डर स्थापित करने के दौरान यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया और किसी भी यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!