फ्लैग्जिबल बॉडी की चाहत पूरी करता है देसी घी का इस तरह उपयोग
यहां जानें कि लचीला शरीर पाने में देसी घी आपके लिए किस तरह मददगार
साबित हो सकता है…
स्लिम और फिट बॉडी के साथ ही हर किसी की चाहत होती है कि उनका शरीर फ्लैग्जिबल भी हो। यानी उनके शरीर में लचक भी बनी रहे। ताकि रुटीन लाइफ को ठीक तरह से जीने के साथ ही वे डांस मूव्स और डेली लाइफ स्वैग को इंजॉय कर सकें। आप भी ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो आपकी इस इच्छा को पूरा करने में देसी घी का सही तरीके से उपयोग करना बहुत अधिक लाभकारी हो सकता है…
शरीर को मिले दो तरह का पोषण

मसल्स को फ्लैग्जिबल बनाए

क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार गाय का घी शरीर को अंदरूनी पोषण देने का काम करता है और दिमाग को तेज बनाता है। इसके साथ ही गाय के दूध से तैयार किया गया घी प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है, जिसमें बहुत सीमित मात्रा में और पोषित वसा मौजूद होती है।
इसलिए गाय का घी दिमाग और शरीर को पोषित करने का काम करता है। जबकि भैंस का घी शरीर में सिर्फ वसा बढ़ाने का काम करता है। शरीर को लचकदार बनाने के लिए आपको गाय के घी का सेवन गर्म दूध के साथ करना चाहिए।
शरीर की आंतरिक कोशिकाओं को पोषण

मेटाबॉलिज़म बढ़ाए

-गाय के दूध में घी मिलाकर पीने से हमारे शरीर का मेटाबॉलिक रेट हाई होता है। इससे शरीर को लगातार ऊर्जा मिलती है। किसी भी व्यक्ति के लिए लचकदार बॉडी पाना तभी संभव है, जब उसके शरीर में ऊर्जा की कोई कमी ना हों।
कार्य क्षमता बढ़ाता है
