May 3, 2024

ये 5 हेल्दी ड्रिंक कैल्शियम और विटामिन डी के हैं बेहतर विकल्प, सेवन करने से होंगे हड्डी मजबूत

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहतर करियर बनाने और पैसा कमाने की होड़ में इस कदर मशगूल हो जाते हैं कि खुद पर ही ध्यान देना लाजमी नहीं समझते. इन सब के बीच लोगों में खानपान की गलत आदतों और अनियमित जीवनशैली के कारण ज्यादातर कई तकलीफें वक्त से पहले ही घेर लेती हैं. लोगों में सबसे ज्यादा हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. इस वजह से कमर दर्द, कलाईयों में दर्द, पीठ दर्द आदि परेशानियां होने लगती हैं.

इसके अलावा जल्दी थकान महसूस करना भी कमजोर हड्डियों की निशानी मानी जाती है. शरीर की जरूरत के मुताबिक कैल्शियम और विटामिन डी नहीं मिलने पर हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. आज हम आपको हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं.

समस्या गंभीर रूप ले सकती है
इस परेशानी को मेडिकल साइंस की भाषा में ऑस्टियोपोरोसिस के नाम से जाना जाता है. वहीं, समय रहते इस ओर ध्यान न देने से यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है. इस वजह से आपके हल्के तनाव देने जैसे झुकने, खांसने से या गिरने से हड्डियों में फ्रैक्चर हो सकता है.

डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा भी है बेहतर विकल्प
हडिडयों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ विटामिन्स और मिनरल्स सप्लीमेंट लेते रहना जरूरी है. स्मोंकिग से बचना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात कैल्शियम और विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. जब ऐसे खाद्य पदार्थों की बात की जाती हैं, तो बेशक दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी उत्पादों में भारी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, लेकिन कुछ जूस भी हैं, जो आपकी हड्डियों को भरपूर मात्रा में कैल्शियम, विटामिन डी, फास्फोरस, विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं.

अंगूर के जूस का करें सेवन
अंगूर का जूस हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी कारगर माना जाता है. अंगूर के रस में प्रचूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. यह हड्डी के मैट्रिक्स में कोलेजन उत्पादन में मददगार होता है और हड्डियों की सेहस के लिए नुकसानदेह साबित होने वाले मुक्त कणों को बाहर निकालता है. एक रिसर्च के मुताबिक, अंगूर के जूस के सेवन से हड्डियों की क्वालिटी और अस्थि खनिज सामग्री बढ़ाने में सहायता मिलती है.

हरी पत्तेदार सब्जियों की स्मूदी है कारगर 
कैल्शियम की कमी को दूर करने केलिए आपको हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए. पालक और केल में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप चाहे तो हरी पत्तेदार सब्जियों की स्मूदी बनाकर भी पी सकते हैं. आप इसमें केला और संतरा डालकर इसे ज्यादा टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
Next post पेट की समस्याओं से हैं परेशान तो इन चीजों का करें सेवन
error: Content is protected !!