बजट पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया


बिलासपुर. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि किसान विरोधी बजट कहा जा सकता है. पुरे देश के किसान उम्मीद कर रहे थे कि आय दुगुनी करने का कोई फार्मूला बजट में आएगा, मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. यह बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के सरकार का है. पूंजीपतियों के लिए, पूंजीवाद द्वारा लाया गया बजट है. बजट यह बताता है कि बजट के प्रभाव से मजदूर, किसान, महिला और बेरोजगार के बुरे दिन प्रारम्भ हो गये. बजट से निराशा हाथ लगी है. बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नही है.


प्रमोद नायक ने कहा कि बजट आने के पूर्व ही शेयर मार्किट में 10 दिनों के भीतर निवेशको के 11 लाख करोड़ रूपये डूब गये. शेयर बाज़ार बताता है कि आर्थिक जगत में बजट को लेकर कोई उत्साह नहीं है. बजट का राजकोषीय घाटा ही बता रहा है कि देश की आर्थिक स्थिति कहाँ पहुँच चुकी है. राजकोषीय घाटा रिकॉर्ड स्तर पर है. इस शताब्दी के सबसे बडे मंदी के दौर में उपभोक्ताओ को मायूसी हाथ लगी है.


अभय नारायण राय ने कहा कि नौकरी पेशा वर्ग टैक्स का स्लैब न बदलने से निराश एवम् आक्रोशित है. मजदूर, महिलाएं और मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई से त्रस्त है. दैनिक उपयोगी वस्तुओ विशेष कर खाद्य तेल और सब्जियों एवम् गैस सिलेंडर लोगों का बजट बिगाड़ रहा है. आज के बजट में पेट्रोल पर 2. 50 रुपए एवम् डीजल पर 4. 00 रुपए कृषि शेस लगाने से परिवहन महंगा होगा. परिवहन महंगे होने से आम जरूरत की वस्तुएं महंगी होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!