बजट से अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा : अमर अग्रवाल
बिलासपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छ ग के पूर्व वाणिज्यकर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि “केंद्रीय बजट कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में प्रस्तुत किया गया असाधारण, जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला, पारदर्शी एवं सभी वर्गों के हितों को समाहित किए संतुलित बजट है,जिससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा और आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत के निर्माण की परिकल्पना फलीभूत हो सकेगी।“ देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अधिक 75 वर्ष आयु के वृद्धजन पेंशनर्स को आयकर से छूट, किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य,एम एस पी खरीद जारी रखना, हाइड्रोजन एनर्जी मिशन का ऐलान स्वच्छ भारत मिशन का विस्तार उज्जवला योजना का विस्तार जल जीवन मिशन के लिए 2 दशमलव 87 लाख करोड़ का प्रावधान, बीमा में विदेशी निवेश सिम 74 प्रतिशत किया जाना, रेलवे के लिए 1.10 लाख का बजट, नई स्क्रैप पॉलिसी, सरकारी के मांगबैंकों में पूंजी का ऐलान, वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का ऐलान, हेल्थ सेक्टर में 137 परसेंट की पिछले बजट से बढ़ोतरी, उच्च शिक्षा आयोग के निर्माण का एलान, 100 से ज्यादा सैनिक स्कूलों को खोलने का एलान और नेशनल रिसर्च फंड के लिए 50 हजार करोड़ प्रावधान आदि उपायों से मानव पूंजी में नवजीवन का संचार और न्यूनतम सरकार द्वारा अधिकतम शासन करने के मंतव्य से यह बजट देश की इकोनामी को नई दिशा देने वाला होगा।