बलरामपुर जिले के विशेष कोविड -19 अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती पहला मरीज हुआ स्वस्थ

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.  जिले के  वाड्रफनगर में  स्थित विशेष कोविड अस्पताल तैयार होने के पश्चात कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है । डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ कोविड अस्पताल में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है, जिसमे कोविड -19 अस्पताल के प्रभारी डॉ शसांक गुप्ता के साथ डॉ उदय गुप्ता, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. योगेश सिंह  एवं  स्टाफ नर्स में  पंकज गुप्ता, राजेश तिर्की, चैतन्य पटेल सहित सभी विशेष कोविड-19 अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मिलकर यहाँ सेवा – भाव में लगे है,  इसी का परिणाम है कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित पहला मरीज पूर्णरूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया है। पुनः परीक्षण में मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उसे डिस्चार्ज किया गया है। कलेक्टर  श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल तैयार होने के पश्चात कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज का किया जा रहा है। एक्सक्लुसिव कोविड ट्रीटमेंट सेंटर वाड्रफनगर में भर्ती पहले मरीज ने कोरोना को मात दी है तथा उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने तथा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले । कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करें तथा डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का पूरा सहयोग करे । इस कठिन समय मे अपनी जिम्मेदारी निभाएं, प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहा है । चार दिन पूर्व युवक का आरटीपीसियार सैंपल जाच के लिए भेजा गया था , सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ  प्रशासनिक अधिकारी भी वहा  उपस्थित हुए जिसमे  एसडीएम् विशाल कुमार महाराणा , एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल , नायब तहसीलदार विनीत सिंह   ने ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन करते हुए घर के लिए रवाना किये । अब विशेष कोविड-19अस्पताल 18 कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज किया जा रहा है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!