शिव टॉकीज बिलासपुर में 5 जनवरी से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध जादूगर अजूबा का जादू शो.
बिलासपुर. देश विदेश में अपनी हैरतंगेज जादूगरी से करोड़ों कलाप्रेमियों को आनंदित कर चुके जादूगर सम्राट अजूबा बिलकुल नए नए जादुई करिश्में और 60से ज्यादा महिला पुरुष कलाकारों के साथ बिलासपुर पहुंच रहे है और 5जनवरी से शिव टाकीज में उनके मनमोहक प्रस्तुति का शुभारंभ हो जाएगा. और यहां रोजाना दो शो और अवकाश के दिन तीन शो होंगे.स्कूल क्लब के लिए अतिरिक्त शो का भी आयोजन किया जाएगा.यह जानकारी शो के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने दी.