बस में सवार होकर ताज का दीदार करने जायेंगे ट्रंप


दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने भारत दौरे पर ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा (Agra) जाने वाले है. पिछले कई हफ्तो से पुलिस प्रशासन इसकी तैयारियों में जूट गया है. ताजमहल (Tajmahal) के दीदार के लिए आ रहे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष बस का इंतजाम किया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप उसी बस में बैठ का ताज का दीदार करने जायेंगे.

ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ इस बस में सवार होकर दुनिया के 8 अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने जायेंगे. इस बस की खासियत है कि ये बस बैट्री से चलती है. ट्रंप इस दौरान ट्रंप की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए है. ट्रंप की सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी गार्ड बस के साथ साथ चलेंगे. 

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर आने वाले है. इस दौरान वे ताज महल का दीदार करेंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वे संयुक्त रूप से मोटेरा में बन रहे विश्व के सबसे स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!