बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने खुलेआम चलता है जुआ
बिलासपुर. पुराना बस स्टैण्ड में आसामाजिक तत्वों का पूरे समय मजमा लगा रहता है। शराब दुकान और चखना सेंटर के आसपास मंडराने वाले चोर, पाकेटमार से लोग परेशान है तो वहीं दूसरी ओर सरेआम जुआ फड भी जमने लगा है। ऑटो, टैक्सी चालकों की गुण्डागर्दी और जुआ चलाने की सूचना पुलिस को हमेशा मिलती है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस प्रशासन का नियंत्रण नहीं होने के कारण लगातार अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढऩे लगा है। शहर में जुआ-सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस द्वारा नहीं के बराबर कार्रवाई की जाती है। सट्टा चलाने वालों का महिना फिक्स होने के कारण सटोरियों की भी धरपकड़ नहीं की जाती है। वहीं जुआ चलाने वाले रसूखदार भी पुलिस तक हिस्सा पहुंचाते चले आ रहे हैं। आलम यह है कि लोग बेधड़क सार्वजनिक स्थान पर जुआ फड जमा लेते हैं। शहर में जुआ संचालित करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं तो दूसरी ओर कइयों के घर बर्बाद हो रहे हैं। पुराना बस स्टैण्ड स्थित शराब दुकान के सामने सरेआम जुआ संचालित किया जा रहा था। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं जुआ अड्डा के आस पास चोर, पाकेटमारी करने वाले सतर्क रहते हैं। शराब दुकान में भीड़ होने के दौरान आसानी से पाकेटमारी की जा रही है। एक ओर जहां स्वयं सरकार ने शराब बेचने का निर्णय लिया है तो पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी देखरेख करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है जिसके चलते रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही है। सरेआम कानून का मजाक बनाकर जुआ संचालित करने वालों पर सिविल लाइन, तारबाहर, कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है।