May 11, 2024

प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

बिलासपुर. दक्षिण तटीय उड़ीसा और उसके आसपास स्थित निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो गया है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, रायपुर, झारसुगड़ा, निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व- मध्य  बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। पूर्व-पश्चिम विंड डियर जोन 20 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में कल दिनांक 13 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ (दुर्ग और रायपुर तथा इससे लगे बिलासपुर  संभाग और बस्तर संभाग के जिले) रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुरु पूर्णिमा पर्व, गुरुजनों, श्रेष्ठजनों के प्रति अगाध श्रद्धा का यह पर्व भारतीय सनातन संस्कृति का विशिष्ट पर्व है : योग गुरु महेश अग्रवाल
Next post जेल संदर्शक समिति के सदस्यों ने कलेक्टर सौरभ कुमार से की मुलाकात
error: Content is protected !!