September 27, 2020
बहुत सरप्राइजिंग हैं डायरिया होने की ये 5 वजह, यकीन करना जरा मुश्किल होगा
आप सोच भी नहीं सकते कि इन कारणों से भी डायरिया (Diarrhea) हो सकता है…अगर आप भी अक्सर डायरिया का शिकार हो जाते हैं और जान नहीं पाते कि ऐसा होता क्यों है, तो शायद आपको यहां इसका उत्तर मिल जाए…
डायरिया होने पर व्यक्ति उल्टी और लूज मोशन से परेशान हो जाता है। आमतौर पर हमें लगता है कि यह बीमारी केवल संक्रमित भोजन करने या संक्रमित पानी पीने से होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि डायरिया (Loose Motion and Vomiting) की समस्या तनाव और डर या भय के कारण भी हो सकती है…
तनाव के कारण भी हो सकता है डायरिया

भय या डर के कारण डायरिया
-किसी बात को लेकर दिमाग में बैठा डर या चिंता आपको डायरिया की समस्या दे सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति डर का अनुभव करता है तो उसके शरीर में पित्त की वृद्धि होती है। जब पित्त की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है तो यह लूज मोशन और उल्टी आने की वजह बन सकता है।
अपच के कारण डायरिया

किसी दवाई के कारण
-जी हां, दवाओं के कारण भी उल्टी, दस्त या डायरिया की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर दवाई के कॉम्पोनेंट्स से हर किसी व्यक्ति का पाचनतंत्र तालमेल नहीं बैठा पाता है। यानी सभी दवाएं हर व्यक्ति को सूट नहीं करती हैं। इस स्थिति में दवाओं का सेवन भी डायरिया होने की वजह बन जाता है।
दूध पीने से उल्टी, दस्त होना

-लेक्टिक एसिड से होनेवाली इस दिक्कत को मेडिकल की भाषा में लेक्टॉस इंटॉलरेंस (Lactose Intolerance) कहते हैं। यह एक डायजेस्टिव डिसऑर्डर यानी पाचन संबंधी विकार है। जिन लोगों को लेक्टॉस पच नहीं पाता है, उन्हें दूध पीने के बाद पेट में मरोड़ उठना, पेट फूलना या डायरिया की समस्या हो जाती है।