December 5, 2019
बाइक सवार को अज्ञात हाइवा ने मारी ठोकर,मौत

बिलासपुर.बाइक सवार युवक को अज्ञात हाइवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी।जिससे गंभीर हालत मे घायल युवक को सिम्स लाया गया।जहां सिम्स में उपचार के कुछ घण्टे बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया।मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा जयराम नगर मार्ग में जरस सिंह पिता अमरजीत सिंह 36 वर्ष ग्राम खैरा गांव में हार्वेस्टिंग का काम करके बाइक से अकलतरा जा रहा था।तभी रात 7 बजे के आसपास एक अज्ञात हाइवा के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए सिम्स लाया गया।जहां सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के लिए मरच्यूरी भेज दिया।जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया ।