April 24, 2024

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) ने  हजारों सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने शासन से की मांग     

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शाला में कार्यरत हजारों सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने शासन से पुरजोर मांग की हैं। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के राज्य कमेटी के सदस्य एवं बस्तर संभाग के सह संयोजक दीपक प्रकाश, कांकेर जिला इकाई के संयोजक प्रदीप सेन , रायपुर संभागीय इकाई के सदस्य निकेश शर्मा, रायपुर जिला इकाई के सदस्य डोमन लाल डहरिया, कांकेर जिला इकाई के सदस्य पवन सेन, नूतन सिंह ठाकुर, प्रवीण कोर्राम, दुष्यंत सोनकर, कुंभकर गजभिए, राजेंद्र कुमार, दिनेश शुक्ला कोंडागांव, आशा सोनी नगरी धमतरी, रोशन सोनी धमतरी, बस्तर संभाग के  सदस्य फुलमन मंडावी, मदन कोर्राम, गोविंद ठाकुर, शंभू मंडावी, लता देवांगन, दिनेश देवांगन, पिंकी पाणी, संजय बघेल जगदलपुर के सदस्यों ने बताया कि सहायक शिक्षक का वेतन विसंगति निर्धारण के समय 2800 वेतन ग्रेड के स्थान पर 2400 वेतन ग्रेड हो गया था ।  वेतन विसंगति के कारण प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक संवर्ग के शिक्षक – शिक्षिकाओं को अन्य व्याख्याता एलबी, शिक्षक एलबी की तुलना में कम वेतन प्राप्त हो रहा हैं । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (vChhattisgarh Progressive and Innovative Teacher’s Federation CGPITF ) ने प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षकों को हो रही आर्थिक क्षति को दूर करने के लिए शासन से तत्काल उचित कदम उठाते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को सुधार कर लाभान्वित करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल का किया लोकार्पण
Next post कलेक्टर ने लगाया नलकूप खनन पर प्रतिबंध    
error: Content is protected !!