बाबा साहब व सतनामी समाज के प्रति असंवैधानिक टिप्पणी करने वालो के खिलाफ भीम रेजिमेंट ने सौंपा ज्ञापन


जांजगीर/चांपा.मालखरौदा थाना प्रभारी को सतनामी समाज व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति शोशल मीडिया फेसबुक पर अजयकुमार और सौरभ शर्मा नामक अलग अलग अकाउंट में अभद्र व असंवैधानिक पोस्ट किया गया था इनके पोस्ट से समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और लोगों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ इस लिए अजय कुमार गुप्ता और सौरभ शर्मा के ऊपर जल्द से जल्द एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए भीम रेजिमेंट जिला इकाई जांजगीर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मुख्यरूप से बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विजेंद्रपाल सतरंज, संभाग कार्यकारिणी अध्यक्ष घनशयाम टण्डन, जिला प्रभारी जयवीर रात्रे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी खूंटे, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष शहर शिवलाल बंजारे, डभरा ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर भारद्वाज, डभरा ब्लॉक उपाध्यक्ष श्यामकुमार रात्रे, ग्राम अध्यक्ष सोनादुला रामकिशन, ग्राम उपाध्यक्ष सोनादुला किशन कमलेश, ग्राम सचिव फगुरम हीरालाल खूंटे, डॉ अम्बेडकर छात्र संगठन तरूण भारद्वाज व भीम रेजिमेंट जिला इकाई जांजगीर के अन्य साथी गण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!