बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, शहर ने ओढ़ी बर्फ की चादर

बिलासपुर. बारिश के साथ ओले गिरने से शहर की सड़कों में बर्फ बिखर गया था। बर्फ इतना ज्यादा था कि पूरा सड़क बर्फ की चादर से ढंका हुआ नजर आ रहा था। वहीं दो पहिया वाहन चालक बर्फ की चोट से बचने के लिए जगह की तलाश कर रहे थे। मंगलवार को बारिश के साथ-साथ बर्फ की भी बरसात हुई। लगभग दस मिनट पानी के साथ-साथ बर्फ भी गिरते रहे। बर्फ के गोले इतने बड़े थे कि लोग सर छुपाने के लिए जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे। मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही बारिश होने की सूचना दी गई थी। बारिश के पहले शहर के आसपास के इलाकों में बदली छाई रही। बारिश के थमते ही लोगों का हुजूम बर्फ इक_ा करने लगा। वहीं बच्चों ने बारिश के साथ-साथ बर्फ का भी आनंद लिया। अचानक हुई बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भर जाने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। मालूम हो कि शहर में इन दिनों अमृतम जलम् के लिए जगह-जगह गड्डा खोदकर पाइप बिछाने का काम चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!