बारिश से प्रभावित इलाकों में दावत-ए-आम की टीम ने भोजन पहुँचाया

बिलासपुर. बारिश से प्रभावित इलाकों में युवाओं की टीम दावत ए आम ने सामुदायिक भवन में जाकर वहां के लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की।टीम के अब्दुल मन्नान ने बताया कि दावत ए आम की टीम के पास आज सुबह एक कॉल आया कि कल रात से हो रही बारिश की वजह से सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में लोगो के घर में पानी घुस गया है जिससे वहाँ का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और वहाँ रहने वाले अधिकतर लोगो के घरों में पानी घुस जाने के कारण राशन और समान पूरी तरहा भीग गया है , बच्चों के लिये भी खाने का इंतेज़ाम करना अभी फिलहाल सभी घरों में मुश्किल है , और जिनके घरों में ज्यादा पानी भर गया है उनके लिये वही पास ही भवन में अस्थाई व्यवस्था की गई है , तब हमारी टीम दावत ऐ आम के संस्थापक अब्दुल मन्नान ने सभी सदस्यों को इस तक़लीफ़ से और कॉल पे हुई बात को सभी सदस्यो के सामने रखा और एक मत होकर इस खाना खिलाने के काम के लिये राजी हुऐ ।खाना, दाल सब्जी तैयार कर उस क्षेत्र में बंटा गया । और इस काम मे और उन्हें कुछ राहत पहुचाने में टीम दावत ऐ आम से शेख अब्दुल मंन्नान , गुलाम मोहिउद्दीन खुस्तर , दीप सागर , साबिर , जानू आसिफ, अरबाज़, जीशान , युवराज़ , रियाज़ भाई और टीम के अन्य सदस्यगण शामिल थे।