May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 3 दिसम्बर को :  आईटीआई कोनी में 3 दिसम्बर 2021 को जेसीबी कम्पनी की ओर से टेक्निकल ट्रेनिंग एवं जेसीबी अप्रेंटिसशीप के लिए विभिन्न व्यवसायों हेतु कैम्पस का आयोजन किया गया है।  जेसीबी कम्पनी की ओर से जेसीबी टेक्निकल ट्रेनिंग के पद पर 16 हजार  970 रूपये मासिक की दर पर 1 वर्ष के लिए विभिन्न व्यवसाय (फिटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशयन, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, आरएसी, इंस्टु्रमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, पेंटर जनरल) के 2017 से 2020 के बीच पास एवं अप्रंेटिसशीप पास या 01 वर्ष का अनुभवी जो शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18-25 वर्ष हो या 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत हो। इसी प्रकार जेसीबी अप्रेंटिसशीप हेतु 9 हजार मासिक पर विभिन्न व्यवसाय (फिटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, आरएसी, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, पेंटर जनरल) के 2020 में पास हो तथा केवल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18-23 वर्ष हो एवं 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत हो। ऐसे अभ्यर्थी 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कैम्पस में समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते है।

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 1 से 15 दिसंबर तक :  एचआईवी एक वायरस है जो हमारी शरीर में रोगो से लड़ने वाली शक्ति को कमजोर कर देता है। इसके कारण व्यक्ति बिमारियों से घिर जाता है। इस अवस्था को एड्स कहते है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्र्तगत विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 1 से 15 दिसंबर तक मनाया जायेगा। जिसके तहत जन समान्य को एड्स जैसी खतरनाक बिमारी के प्रति जागरूक किया जायेगा।

शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु परीक्षा 2 दिसम्बर को :  नवीन पिछड़ा वर्ग बालक परिसर बिलासपुर में  एथलेटिक्स, हाॅकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के किसी भी माध्यमिक शाला में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐेसे छात्र जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2021 को 17 वर्ष से कम हो इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश ले सकते है। इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 06 छात्रों का चयन किया जाएगा। छात्रों का चयन 10 बैटरी टेस्ट लेकर उसके मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। ये टेस्ट 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4×10 मी.), स्टैण्डिग ब्रांड जमा, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बाॅडी बेंडिंग, पुश अप, लेग रेसिंग, सिट अप, 400 मीटर दौड में होंगे। प्रवेश परीक्षा 2 दिसम्बर को स्व. बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 3 दिसम्बर 2021 को चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात् छात्रावास में प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। क्रीड़ा परिसर में उन्ही छात्रों का चयन किया जाएगा जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके हों। भूमि एवं भवन उपलब्ध होते तक प्रारंभिक रूप से इनके आवास की व्यवस्था साइंस कालेज सीपत रोड के सामने स्थित नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व.बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के मैदान एवं स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों को अध्ययन हेतु पूर्व माध्यमिक शाला चिंगराजपारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला लिंगियाडीह बिलासपुर में प्रवेश कराया जाएगा।   छात्रों को आवासीय व्यवस्था गद्दे, तकिये, कंबल, चादर, मच्छरदानी एवं पलंग उपलब्ध कराई जाएगी तथा खेल किट टे्रक शूट, जूता, मोजा, निकर एवं टी शर्ट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था छात्रावास में की जाएगी।

लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 01 दिसंबर को : पीसीएनडीटी एक्ट 1994 लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अनुवांशिक सलाह केन्द्र, अनुवांशिक प्रयोगशाला, अनुवांशिक क्लीनिक के पंजीयन मंजूर, निलंबन या रद्द करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों पर सलाह व विचार करने हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 1 दिसंबर 2021 को सुबह 11ः30 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में आहूत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने जनचैपाल में सुनी लोगों की समस्याएं
Next post मारपीट करने वाले आरोपी को कारावास
error: Content is protected !!