June 15, 2020
बालक क्रीड़ा परिसर कोरेंटाइन सेंटर में प्रवासी चार मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, क्षेत्र को किया गया सील
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. वाड्रफनगर विकासखंड मुख्यालय में नगर पंचायत में स्थित कोरेंटाइन सेंटर में मिले कोरोना संक्रमित चार प्रवासी मजदूर को लेकर कोरनटाइन सेंटर के आसपास एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के साथ ही आने जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया है एवं क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है
विकासखंड मुख्यालय को रेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास को कोरनटाइन सेंटर से मद्रास से आए 4 प्रवासी मजदूर जो विकासखंड के लोधी कोटी, रामनगर ,रघुनाथ नगर एवं शारदापुर के थे, जिन्हें कीड़ा परिसर में रखकर प्रारंभिक जांच हेतु सेंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने के बाद इन प्रवासी मजदूरों को इलाज हेतु अंबिकापुर भेजा गया। वही साथ में रह रहे सभी मजदूरों का पुनः जांच सैंपल लेकर भेजा जा रहा है। इसके पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने की है। 4 प्रवासी मजदूरों को कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद नगर पंचायत द्वारा छात्रावास की ओर जाने वाले रास्तों को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है। साथ ही सेनीटाइजर मशीन से कमरा एवं आसपास के जगहों को सेनीटाइज किया जा रहा है।