आर्थिक उन्नति उन लोगों के द्वारा संभव व विकसित हो पायी है जो उद्यमी है – प्रवीण झा
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमिता’’ था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी, कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, श्रीमती अरूणा दीक्षित, उचित सूद, प्रवीण झा, कमल छाबड़ा, सुशील श्रीवास्तव उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोन में कहा कि आज राष्ट्र तेजी से आत्मनिर्भरता के जिस लक्ष्य की ओर अग्रसर है उसके स्टार्टअप, उद्यमिता और कौशल विकस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रवीण झा ने कहा कि आर्थिक उन्नति उन लोगों के द्वारा संभव व विकसीत हो पायी है जो उद्यमि है।श्रीमती अरूणा दीक्षित ने कहानी के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भरता के संदर्भ में अभिप्रेरित किया।
कमल छाबड़ा ने भी उद्यमिता विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उचित सूद ने बिलासपुर में रोजगार सृजन केन्द्र की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण- कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमोना भट्टाचार्य द्वारा दिया गया।
गौरव साहू, कार्यक्रम समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. श्रीमती महेन्द्र मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एच.एस. होता, डॉ. पूजा पाण्डेय, जीतेन्द्र गुप्ता, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. सीमा बेलोरकर, डॉ. हामिद अब्दुल्ला सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।