September 10, 2019
बावनपरी के साथ पांच जुआरी पकड़ाये

बिलासपुर. सीपत पुलिस ने मटियारी में जुआ खेल रहे 5 लोगो को गिरफ्तार किया है, और उनसे करीब 18 हजार रु जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि मटियारी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, मामले की जानकारी होने पर सीपत पुलिस की टीम मटियारी पहुंची, तो वहां एक घर के पास कुछ लोग तिरपाल लगाकर जुआ खेल रहे थे, पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोग भागने लगे, तो पुलिस ने उन्हें घेरकर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में रतनपुर थाना क्षेत्र के जाली के रहने वाले सुनील नेताम, रमेश नेताम, करबला बिलासपुर के संजू रायकर, लिंगियाडीह बिलासपुर के विजय कुमार अहिरवार और मटियारी के घनश्याम दास शामिल है, जुआरियो से 17, 850 रु नकद, 2 नग मोबाइल और ताश जप्त कर जुआरियो पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।