बिलासपुर केंद्रीय जेल में 22 कैदी सहित 7 जेल प्रहरी हुए पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बिलासपुर. केंद्रीय जेल में पिछले दिनों एक कैदी के संक्रमित मिला था, जिसके बाद से सिलसिला चल पड़ा है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले भी बिलासपुर केंद्रीय जेल के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों जेल कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था, जिसके परिणाम आ रहे हैं। इसी दौरान कैदी के साथ रह रहे अन्य कैदियों के भी सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 22 कैदी संक्रमित पाए गए हैं , साथ ही 7 जेल प्रहरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,वही एक सिम्स की महिला डॉक्टर भी आज पॉजिटिव मिली है,,इसके अलावा सरकंडा के ड्रीमलैंड स्कूल के पीछे रहने वाले 3 लोग संक्रमित हुए हैं,वहीं लोधीपारा सरकण्डा के व्यापारी परिवार के दो लोग और एक उनका कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है,वही हाई कोर्ट कॉलोनी चकरभाठा में 03, राजेन्द्र नगर, प्रियदर्शनी नगर, सीपत क्षेत्र, मंगला चौक, सीपत क्षेत्र के जांजी सहित विभिन्न क्षेत्र में आज 72 नए मामले मिले है।