December 1, 2024

डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति

बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में तीन दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदक ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं।
डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला अमेरी अकबरी में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री नरेश कुमार कुर्रे के परिवार से उनके पुत्र श्री कुलदीप कुर्रे ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत है या आवेदक के विरूद्ध किसी अपराधिक अथवा न्यायालयीन प्रकरण होने की सूचना है, तो वे 3 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उप मुख्यमंत्री साव ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को किया रवाना
Next post नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी की प्रभारी शशि सिंह ने किया फल वितरण
error: Content is protected !!