बिलासपुर पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी 16 को

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 16 अक्टूबर 2019 बुधवार को प्रातः 10 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में मोबाइल एडाप्टर व कवर, गल्र्स ड्रेस मटेरियल, पूजा सामग्री, सायकल, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, डायनेमिक बैलेंसिंग मशीन, सफर बैग जैसे 17 प्रकार के उपयोगी सामान शामिल है। इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ दिनांक 16 अक्टूबर 2019 बुधवार को प्रातः 09.00 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में उपस्थित होवें।