May 10, 2024

जागरुक माँ ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है : शेफाली

बिलासपुर. सक्षम बिलासपुर ने आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से चटर्जी गली स्थित सिंधी पंचायत भवन में राष्ट्रीय नेत्र पखवाड़ा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला सचिव निर्मल कुमार घोष ने उपस्थित महिलाओं को सक्षम संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया औऱ नेत्र सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। संस्था की जिला महिला प्रमुख शेफाली घोष ने महिलाओं को जागरूक मां और स्वस्थ शिशु की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नारी ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है। जिला सचिव रेखा गुल्ला ने नेत्रदान तथा रक्तदान की  जानकारी देकर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। प्रांत सह सचिव अंजलि चावड़ा ने निशक्त बच्चा पैदा न हो, इसके लिए महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा , सह सचिव गोविंद राय, लक्ष्मी सिंह, दुर्गा, गीतांजलि, पूर्णिमा, उषा, पूजा, गीता, अनीता, सुशीला सहित 30 महिलाएं उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईडिया टॉवर से विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी करने वाले आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
Next post उपसंभाग कार्यालय बिल्हा के निरीक्षण में पहुंचे ईडी
error: Content is protected !!