बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआरियो के विरूद्ध चलाया गया अभियान


बिलासपुर. पुलिस कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल महोदय द्वारा शहर में बढ़ते हुए अपराधों को मद्देनजर रखते हुए जुआरियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही करने का आदेश दिया गया आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  के निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन एवं सीएसपी कोतवाली द्वारा सभी थानों में टीम गठित कर शहर के सभी क्षेत्रों में पतासाजी हेतु पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान थाना सरकंडा से आरोपी 01 राजू साहू  02 संतोष पंजवानी 03 मनीष यादव 04 गोपी सूर्यवंशी व सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹3220  जप्त। थाना कोतवाली से आरोपी 01 राजू देवांगन 02 चमन देवांगन व सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹3000 जप्त। थाना सिरगिट्टी से आरोपी 01 दिनेश्वर प्रसाद व सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम ₹620 जप्त। थाना तोरवा से आरोपी 01 गोपाल डे 02 रवि यादव 03 सोनू खान 04 याकूब व सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹6800 जप्त। थाना सकरी से आरोपी कलाम अली व सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹1200 जप्त। आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अन्य थाना क्षेत्रों में कार्यवाही जारी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!