January 31, 2020
बिलासपुर मंडल में शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
बिलासपुर. देश की आजादी, विकास और लोक-कल्याण के लिए पूरे जीवन भर कडा संघर्ष करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत को समूचा राष्ट्र शहीद दिवस के रूप में मनाता है। इसी संदर्भ में मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11.00 बजे अपने-अपने कार्यस्थलों में 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे शहीद दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे सहित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एक सादे समारोह में 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए।