April 27, 2024

तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को मारी ठोकर,घायलों का सिम्स में चल रहा उपचार


बिलासपुर. अंधाधुंध तेज रफ्तार में शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों से गुजर रही एक पिकअप गाड़ी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। खूनी रफ्तार का पहला शिकार एक मोटरसाइकिल नौजवान नूतन चौक पर हुआ। जिसे गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद बेकाबू रफ्तार से भाग रहे पिकअप ड्राइवर ने पीछा कर रहे एक नौजवान को भी अपनी चपेट में लिया। इसके बाद एक तीसरा व्यक्ति भी पिकअप की तेज रफ्तार का शिकार हुआ। आखिर लोगों ने किसी तरह पिकअप ड्राइवर को रोका और खातिरदारी के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर विपिन गिरी गोस्वामी अपनी पिक अप सीजी 10 – R 0646 को लेकर तिफरा से राजकिशोर नगर के लिए निकला था। यह पिकअप किसी जावेद के नाम की बताई जा रही है। पिकअप खाली थी और ड्राइवर उसे अंधाधुंध रफ्तार में भीड़ भरी सड़कों पर दौड़ा रहा था। अरपा पार सरकंडा नूतन चौक में सेंट्रल लाइब्रेरी के पास मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल सवार का नाम विक्रांत यादव है ।जो चिंगराजपारा का रहने वाला है। पिकअप की तेज ठोकर से उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे नाजुक हालत में सिम्स में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। नूतन चौक पर हुए हादसे के बाद प्रियेश दुबे नामक चौबे कॉलोनी निवासी युवक ने पिकअप का पीछा किया ।सरकंडा थाना के पास पहुंचते-पहुंचते वह युवक पिकअप के नजदीक भी पहुंच गया और उसे रोकने की कोशिश की। यहां पर पिकअप ड्राइवर ने उसे भी ठोकर मार दी। जिससे प्रियेश दुबे के जांघ में गंभीर चोट आई है। इसके बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फिर भागने लगा। एक तीसरे युवक ने उसका पीछा किया तो उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। तेजी से भाग रहे पिकअप ड्राइवर को लोगों ने आगे जाकर किसी तरह रोका। देखते-देखते लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर उसकी खातिरदारी की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।नूतन चौक सेंट्रल लाइब्रेरी के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया कि इस रोड पर बेकाबू रफ्तार से गाड़ियां रोज चलती हैं ।रोज लोगों को जोखिम का सामना करना पड़ता है। अनियंत्रित रफ्तार पर काबू पाने के लिए नूतन चौक पर सख्त पहरे की जरूरत महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के पदेन उपसचिव को ज्ञापन
Next post रेत की कालाबाजारी को लेकर पनप रहा जनआक्रोश
error: Content is protected !!