बिलासपुर मण्डल ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से 7 करोड़ 75 लाख रुपए का अतिरिक्त आय अर्जित किया
बिलासपुर. राष्ट्रव्यापी संकट के दौरान भी रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ मालगाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू-रूप से की जा रही है | इसके साथ ही साथ रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों तथा आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये रियायत के साथ विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन किया गया है । बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से मीटिंग तथा संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों से अवगत करा रहें हैं तथा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करते हुये अधिकाधिक लदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है | बिजनेस डेवेलपमेंट यूनिट के माध्यम से पारंपरिक लदान से हटकर कई नये वस्तुओ का रेल के द्वारा परिवहन शुरू किया गया है | इसका सार्थक परिणाम भी मिल रहा है। मण्डल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के माध्यम से लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये सितंबर माह में 01 लाख 07 हजार 367 टन अतिरिक्त माल लोडिंग किया गया जिससे मंडल द्वारा 07 करोड़ 75 लाख रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित की गई | लोडिंग किए गए माल में 38 हजार 406 टन आयरनओर, 13 हजार 63 टन स्पंज आयरन, 16 हजार 164 टन आयरनओर फ़ाइन, 04 हजार 50 टन लाइमस्टोन, 11 हजार 31 टन पिग आयरन, 04 हजार 974 टन स्टील, 09 हजार 713 टन गिट्टी, 03 हजार 881 टन शक्कर तथा 06 हजार 85 टन चाँवल शामिल है |