बिलासपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट 308 पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

बिलासपुर.शुक्रवार की शाम 7:30 बजे तक बिलासपुर जिले में कुल 308 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई जिसमें से 5 कर्मचारी हाईकोर्ट के एवं चार कर्मचारी हेड पोस्ट ऑफिस तिलक नगर के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।इसके अलावा राजेंद्र नगर, विनोबा नगर, यदुनंदन नगर, आसमासिटी ,विजयापुरम,ओम नगर, सिम्स बॉयज हॉस्टल ,कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, सूर्य विहार सरकंडा,मुंगेली नाका, पुराना हाई कोर्ट रोड ,पुलिस लाइन, मसान गंज, शांति नगर, क्रांति नगर, सिंधी कॉलोनी, अपोलो केंपस, शुभम विहार सिटी कोतवाली, लिंक रोड अशोक नगर, जबड़ा पारा ,तार बहार ,एफसीआई रोड, गोड़पारा ग्रीन सिटी, सनफ्लावर कॉलोनी ,देवनंदन नगर ,लगभग बिलासपुर के सभी मोहल्लों से करोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं|बिलासपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2739 है अब तक बिलासपुर में 1556 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं।