May 4, 2024

मरारगली मगरपारा में अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ महिलाओं ने घेरा एसपी कार्यालय, बंद कराने की मांग

बिलासपुर. तालापारा और मगरपारा क्षेत्र की महिलाओं ने एकजुट होकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने एसपी आफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने आरोप लगाया की मरारगली मगरपारा में शराब की अवैध बिक्री होने से मोहल्ला बर्बाद हो रहा है और महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो चुका है। दरअ सल मोहल्ले वासी विगत अनेक वर्षो से मोहल्ले में हो रहे शराब एवं गांजा के विक्रेता प्रमोद ध्रुव उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी ध्रुव व पुत्र अमन ध्रुव के द्वारा विक्रय से अत्यधिक परेशान है । आय दिन मोहल्ले में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे समस्त मोहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है शराब के नशे में धुत शराबी लोग लड़कियो एवं महिलाओ को छेड़ते रहते हैं जो अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है आपसी समझाइश के बाद इनके द्वारा इस शराब विक्रय के कार्य को बंद कर दिया जाता है । परंतु कुछ दिनों के बाद पुनः प्रारंभ कर दिया जाता है। जिसकी वजह से यहां तक आना पड़ा है,महिलाओं ने एसएसपी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही कर हमारे मोहल्ले को एवं मोहल्ले वासियों को राहत दे। इस अवसर पर महिलाओं ने यह भी कहा कि अगर जल्द सुनवाई नही हुई तो आने वाले दिनों में सड़क पर।उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही एसएसपी ऑफिस के सामने महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर भाजयुमो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Next post प्रेस क्लब में पत्रकारों के परिजनों को लगाया गया बूस्टर
error: Content is protected !!