May 5, 2024

बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर भाजयुमो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर बिलासपुर भले ही महानगर का रूप लेता जा रहा है लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी शहर में देखने को मिलती है बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार शहर का बिजली विभाग निशाने पर रहता है मानसून आने के साथ ही बिजली विभाग सारे दावे धरे के धरे नजर आते हैं शहर में बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और शहर में फैली अव्यवस्था को लेकर दुरुस्त करने की मांग की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजली मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग में मानसून के पहले शहर की खूब बिजली काटी लेकिन मानसून आने के बाद उनकी मेंटेनेंस धरी की धरी नजर आ रही है। शहर की आम जनता को लगातार होती परेशानी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है और अगर यह व्यवस्था जल्द से जल्द नहीं सुधारी जाती है तो आने वाले समय में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता मोर्चा द्वारा 21 जुलाई गुरूवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौपा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी युवा मोर्चा के 6 मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक से एकत्र होकर सरकार के खिलाफ अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर  को ज्ञापन सौंपा । वही मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार एवं बिलासपुर विधायक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से लगातार आए दिन, दिन दिन भर बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम नागरिक परेशान है इस संदर्भ में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने मंडलों में विद्युत कार्यालय पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद विद्युत विभाग इस ओर कोई कार्यवाही ना कर अनसुना कर दिया इसलिए युवा मोर्चा द्वारा कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था ।इस अवसर पर समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनएसयूआई ने दिल्ली में मुख्य चौक पर चक्काजाम करके जताया अपना विरोध
Next post मरारगली मगरपारा में अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ महिलाओं ने घेरा एसपी कार्यालय, बंद कराने की मांग
error: Content is protected !!