January 15, 2020
बिलासपुर में हवाई सेवा के लिये चल रहे धरना आन्दोलन स्थल पहुचे सांसद अरुण साव
बिलासपुर. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरुण साव आज राघवेंद्रराव सभाभवन परिसर में बिलासपुर के नागरिकों द्वारा हवाई सेवा शुरू करने के लिए चलाए जा रहे धरना आंदोलन स्थल पहुचे। वहां उन्होंने बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दिन वे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद निर्वाचित हुये हैं उसी दिन से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को अपनी प्राथमिकता के साथ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन संदर्भ में उनसे जो भी अपेक्षा की जाएगी उसके लिए वे हमेशा ततपर रहेंगे।सांसद श्री अरुण साव ने इस आंदोलन के संचालन से जुड़े लोगों की सराहना करते हुये कहा कि बिलासपुर की यह मांग जरूर पूरी होगी। इस दौरान श्री साव के साथ बिलासपुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत, विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी व पूर्व महापौर श्री किशोर राय समेत अनेक लोग मौजूद थे।