बिलासपुर में 4सी एयरपोर्ट बनने का रास्ता मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति से पुनः खुल गया

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में सेना को दी गई जमीन निरस्त करने की कार्रवाई की। जिससे100 एकड़ जमीन वापस चकरभाटा एयरपोर्ट के लिए मिल जाएगी। मुख्यमंत्री का आदेश होते ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विभागीय आदेश तत्काल जारी करवा दिया और जिला प्रशासन बिलासपुर को कार्यवाही की विधिवत सूचना प्राप्त हो गई। जिला प्रशासन ने भी तत्काल उससे फेंसिंग करने का आदेश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति बिलासपुर में एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर शुरू से मजबूत रही है। उन्होंने कहा था कि कोई भी बाधा बिलासपुर एयरपोर्ट 4C लाइसेंस करने में नहीं होने देंगे। आज उनके द्वारा की गई घोषणा से बिलासपर वासियों को सच होते दिखाई दी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रवक्ता अभय नारायण राय ने खुशी जाहिर की और कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप चकरभाटा एयरपोर्ट का विकास तत्काल होगा। बिलासपुर की जनता इस बात का एहसास कर रही है कि भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद बिलासपुर का विकास तेजी से हो रहा है और आज चकरभाठा एयरपोर्ट की सारी बाधाएं जमीन को लेकर दूर कर दिए। अब केंद्र सरकार और केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री यहां से जल्द से जल्द जहाज चलाने की घोषणा करें और केंद्र की ओर से जो कार्य किए जाने हैं उसे पूरे करवाएं। इस घोषणा के बाद बिलासपुर कांग्रेस जनों ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया कि बिलासपुर में चल रहे हवाई सेवा के जन आंदोलन को उन्होंने प्रमुखता से लिया और उनकी मांगों पर अमल करते हुए यह कदम उठाया।