December 26, 2019
बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में हुई बारिश किसान हुए परेशान

बिलासपुर. बिलासपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल बदली और बारिश का माहौल बना हुआ है। बिलासपुर शहर में भी आज सुबह से आसमान पर घने बादल छाए रहे। दस बजे के बाद बूंदाबांदी और उसके बाद दोपहर को रह रहकर बरसात होती रही बिलासपुर के आसपास रतनपुर, कोटा, बिल्हा, सीपत, मस्तूरी व सकरी तखतपुर आदि क्षेत्रों में भी रह रहकर बारिश होने की खबरें आ रही हैं। वहीं पूरे क्षेत्र में सुबह से जिस तरह आसमान पर बादल छाए हुए हैं उससे मौसम के तेवर और खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं इस बारिश ने सरकारी धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है।वहीं धान खरीदी केंद्रों में मौजूद धान को भी इस बारिश से काफी नुकसान पहुचं सकता है। बारिश ने धान उत्पादक किसानों को चिंता में डाल दिया है।
Related Posts

प्रधानमंत्री आवास योजना : हितग्राहियों को मिल रहा अपना पक्का आशियाना

बिलासपुर की वैभव को लौटाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी- अमर अग्रवाल
