May 12, 2024

एनएसयूआई द्वारा की गई मांग को यूनिवर्सिटी ने किया पूरा, छात्रों के हित के लिए सदैव लड़ेंगे : रंजीत सिंह

बिलासपुर. पिछले दिनों 4 सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया था इसके अलावा रंजीत सिंह के नेतृत्व की एनएसयूआई की टीम ने कोरोना काल में छात्रों की वर्तमान परिस्थिति से यूनिवर्सिटी को अवगत भी कराया था और इसके साथ मांग की थी कि.. परीक्षा शुल्क के नाम पर यूनिवर्सिटी ने जो पैसा लिया था वह पैसे के अतिरिक्त छात्रों को परीक्षा संबंधी सामग्री खुद खरीदना पड़ रहा है जिससे छात्रों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था.. जिसे अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने वाजिब मानते हुए नियमित अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व परीक्षार्थी के 300 रुपए पूर्व परीक्षार्थी के 150 रुपए एटीकेटी परीक्षार्थियों के 100 रुपए तक वापस करने का निर्णय लिया है इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन में विलंब शुल्क के नाम पर छात्र-छात्राओं से 500 रुपये लिया गया था..  जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विलंब शुल्क के 200 रूपए कम करने का निर्णय लिया है.. इसके अलावा एनएसयूआई ने ग्रामीण अंचलों में निवासरत छात्रों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन से उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 20 दिन की अवधि की मांग की थी जिस पर विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देते हुए 15 दिवस के भीतर जमा करने की अवधी प्रदान की है.. एनएसयूआई कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी द्वारा लिया गया फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसयूआई छात्रहित के लिए सदैव तत्पर रही है और इस कोरोना काल जिस तरह छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है उसे लेकर ही वह यूनिवर्सिटी कुलपति के समक्ष प्रस्तुत हुई थी.. कोरोना काल की इस विपरीत समय छात्र हित में लिए गए विश्वविद्यालय के निर्णय पर कुलपति समेत पूरे प्रबंधन का धन्यवाद किया है.. ज्ञापन सौंपने के दौरान वक्त , जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस भवेंद्र गंगोत्री, एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, विकास ठाकुर शहर अध्यक्ष एनएसयूआई, रंजेश सिंह जिलामहासचिव एनएसयूआई , सिधार्थ तिवारी, नवीन कुमार, योगेश तिवारी,आर्यन मुखर्जी, कुलदीप सोनी, विकास कश्यप मौजूद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बैंड एवं डिस्को लाइट संघ ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से लगाई गुहार
Next post जरूरतमंद महिला को सेवा एक नई पहल ने सिलाई मशीन भेंट की
error: Content is protected !!