बिलासपुर स्टेशन के सभी रेलवे सहायकों को अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रदान किया राशन पैकेट
बिलासपुर. देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 03 मई 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों व रेलवे से जुड़े दैनिक कार्य करने वालों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन, वाणिज्य विभाग सहित सभी विभागों द्वारा इनकी हर संभव मदद की जा रही है साथ ही विभिन्न संगठनों, जिला प्रशासन व व्यक्तियों से भी समन्वय करते हुए इनकी मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन इनकी हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबद्ध है। इसी संदर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल द्वारा विभिन्न संसाधनों से समन्वय करते हुए काफी मात्रा में राशन सामग्री का प्रबंध किया गया। इस राशन सामग्री का वितरण अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे द्वारा आज बिलासपुर स्टेशन के लगभग 135 रेल सहायकों (लाइसेंस पोर्टर) को किया गया। राशन पैकेट में चांवल, दाल, आटा, तेल आदि प्रदान किये गए । साथ ही उनको आश्वस्त किया गया कि ऐसी मदद आगे भी की जाएगी। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री वीरेंद्र गुप्ता, एसएसई श्री बेनर्जी उपस्थित थे।